नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड (IND vs ENG)ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है।
ये बदलाव इंग्लैंड की टीम के गेंदबाजी क्रम में हुआ, जहां मार्क वुड की वापसी हुई है तो ऑली रॉबिनसन को बाहर का रास्ता दिखाया गया। हैरानी की बात यह है कि रॉबिनसन ने रांची टेस्ट में बल्ले से अहम योगदान दिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया गया।
दरअसल, भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का एलान किया है, जिसमें ऑली रोबिनसन की जगह मार्क वुड को जगह मिली है। मार्क वुड ने इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेलते हुए 4 विकेट झटके हैं। उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा, लेकिन फिर भी उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिला, जबकि रांची टेस्ट में रॉबिनसन विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे, लेकिन उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया था।
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में मार्क वुड ने 58 रन की पारी खेली थी और ओली पोप के साथ शानदार साझेदारी भी निभाई थी।
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, ओली पोप, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर
IND vs ENG: रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से मिली हार
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को चौथे टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रांची टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 353 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बना सकी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रन बनाए। इसके बाद भारत ने 192 रन बनाए और यह मुकाबला जीत लिया।
We make one change for the final match of the series 🔁
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
— England Cricket (@englandcricket) March 6, 2024