चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) लोकसभा चुनावों से पहले ही पंजाब की राजनीति में हलचल शुरू हो चुकी है। कोई अपनी पार्टी बदल कर दूसरी में शामिल हो रहा है तो कोई अपनी पार्टी में घर वापसी कर रहा है। इस दौरान अकाली दल को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीबी जागीर कौर ने आज अकाली दल में वापसी कर ली है। दरअसल, आज अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल जालंधर दौरे पर आए हैं। इस दौरान बीबी जागीर कौर को अकाली दल में शामिल किया गया। शामिल होने के बाद बीबी जागीर कौर ने अपने भाषण दौरान सुखबीर बादल का आभार व्यक्त किया और अकाली दल के इतिहास के बारे में भी बताया।

