जालंधर (दीपक पंडित) आम आदमी पार्टी पंजाब के सीनियर नेता सुनील अरोड़ा ने पवन टीनू, गुरचरण सिंह चन्नी व उनके साथियों का अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मजबूत जनाधार वाले इन नेताओं के आने से
दोआबा में पार्टी के मजबूत जनाधार को और अधिक व्यापक बनाया जा सकेगा और पार्टी पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी ।
श्री टीटू ने कहा कि इन चुनावों में श्री टीनू व स.चन्नी का आना पार्टी के लिए शुभ संकेत है। आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बने पवन टीनू दो बार आदमपुर से विधायक रह चुके हैं और जिला अकाली दल जालंधर के प्रधान रहे गुरचरण सिंह चन्नी भी अपनी राजनैतिक ताकत व सूझ बूझ को प्रमाणित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन चर्चित चेहरों के आने से इन आम चुनाव में जालंधर से आम आदमी पार्टी की एक तरफा जीत अभी से निश्चित हो गई है ।
पवन टीनू व गुरचरण सिंह चन्नी के आने से दोआबा में मजबूत होगी आम आदमी पार्टीः सुनील अरोड़ा टीटू

Leave a comment
Leave a comment