दीनानगर (द पंजाब प्लस) दीनानगर पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोका तो उसमें सवार पंजाब पुलिस के एक कर्मचारी और गुज्जर समुदाय के एक युवक से 262 ग्राम हेरोइन और डेढ़ लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डी.एस.पी. दीनानगर राजिंदर सिंह मन्हास ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत, पुलिस विशेष नाकाबंदी करके आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी।
जब गुरदासपुर की ओर से एक स्विफ्ट गाड़ी पीबी 35 ए के 5305 आई, तो उसे रोका गया। उसमें सवार दो युवकों की जांच की गई, तो उनके पास से 262 ग्राम हेरोइन और डेढ़ लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान अबोजीत पुत्र अश्वनी कुमार निवासी पखरी जनयाल, थाना नरोट जैमल सिंह और असामदीन उर्फ आशु की पहचान जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के नागरी के पास पंडोरी गांव के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर उनसे उनके पिछले और पिछले संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है।

