जालंधर (दीपक पंडित) मेयर विनीत धीर की अगुवाई में नगर निगम हाउस की पहली बैठक रैडक्रास भवन में 20 मार्च दिन वीरवार को दोपहर 3 बजे होगी। इसको लेकर एजेंडा जारी हो गया है। सभी नए पार्षदों को 2.30 बजे तक रैंड क्रास भवन पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि उससे पहले नए कौंसलर्स की ग्रुप फोटो भी खींची जा सके। मेयर विनीत धीरने कहा कि 2025-26 के लिए बजट बना लिया गया है। शहर वासियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी रुके हुए कार्य पहल के आधार पर करवाए जाएंगे।