नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) अगर आप दिल्ली के निवासी हैं और आपकी गाड़ी 15 साल पुरानी हो चुकी है तो यह खबर आपके काम की है। आप घर से निकलते समय सावधानी बरतें। दिल्ली में आज से End of Life Vehicles (EoL) यानी तय समयसीमा पूरी कर चुके व्हीकल्स के खिलाफ पुलिस सख्ती बरतेगी। ऐसे वाहनों को न तो पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल मिलेगा और न ही सड़कों पर चलने की परमिशन होगी।
पुलिस ऐसे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई करेगी। सड़कों पर कोई ऐसा वाहन मिला तो उसके ऊपर 10 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। इसके अलावा जिन वाहनों की उम्र पूरी हो चुकी है, उनकी जब्ती पर 5 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। दिल्ली में पुलिस ने लगभग 350 पेट्रोल पंप चिह्नित किए हैं। 100 पेट्रोल पंप बेहद व्यस्त चिह्नित किए गए हैं, जिनके ऊपर पुलिस तैनात की जाएगी।
पुलिस और परिवहन विभाग सक्रिय
59 पेट्रोल पंप ऐसे हैं, जहां ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी निगरानी करेंगे। 91 पेट्रोल पंपों को संवेदनशील घोषित किया गया है, यहां पर परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें मौजूद रहेंगी। 100 पेट्रोल पंप कम संवेदनशील घोषित किए गए हैं, उनके ऊपर दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
हरियाणा में साढ़े 27 लाख वाहन पुराने
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में करीब 62 लाख वाहन ऐसे हैं, जो ईओएल कैटेगरी में आते हैं। 41 लाख वाहन दोपहिया हैं और 18 लाख वाहन चारपहिया हैं। दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में भी ऐसे वाहनों की तादाद काफी है।
प्रदूषण से छुटकारा पाना उद्देश्य
एक अनुमान के मुताबिक पुराने वाहनों की तादाद हरियाणा में साढ़े 27 लाख है। उत्तर प्रदेश में लगभग 12 लाख 40 हजार और राजस्थान में 6 लाख 10 हजार वाहन पुराने हैं। सरकार इन वाहनों पर इसलिए नियंत्रण लगा रही है ताकि प्रदूषण और जहरीले धुएं से छुटकारा पाया जा सके।
पुलिस का कहना है कि पुराने हो चुके वाहनों को सड़कों पर देखते ही जब्त किया जाएगा। इसके बाद इन वाहनों को सीधे कबाड़खाने में भेजा जाएगा। पूरी कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों पर हो रही है।

