अमृतसर (द पंजाब प्लस) पंजाब में नशे से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 6 लोगों की मजीठिया के खिलाफ स्टेटमेंट होने के बाद आज विजिलेंस की टीमें हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में एक साथ रेड कर रही है। जबकि मजीठिया को लेकर टीम अमृतसर मजीठा गई है। माना जा है कि साढ़े 12 बजे तक टीम वहां पहुंच जाएगी।
वहीं, इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी मजीठिया से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसके लिए एनसीबी ने विजिलेंस से संपर्क किया है। क्योंकि दावा किया जा रहा है कि यह केस एनडीपीएस से जुड़ा है। इसके अलावा अन्य एजेंसियां भी केस पर नजर रखे हुए हैं।
वहीं, दूसरी तरफ बिक्रम सिंह मजीठिया के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डाली गई। इसमें उनके वकील धर्मवीर सिंह सोबती के हवाले से लिखा है कि- मेरा खुला चैलेंज डीजीपी पंजाब, विजिलेंस चीफ, पंजाब एजी को एक भी छोटी से छोटी एनडीपीएस की धारा लगाकर दिखाओ।
वहीं, उस पोस्ट में एक वीडियो मजीठिया की गिरफ्तारी के समय का है। जबकि दूसरे में एडवोकेट एक चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं। इसमें वह जब पत्रकार उनसे पूछता है कि सरकार यह प्रचार कर रही है कि यह ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ है। इस पर उनका जवाब था कि प्रचार ही है। मीडिया ट्रायल है। आपको मीडिया ट्रायल चाहिए, हमें मंजूर है।
मेरा ओपन चैलेंज आपकी हेड टीम को एडवोकेट जनरल साहब, डीजीपी साहब जिन्होंने पर्चा दर्ज किया। चीफ मिनिस्टर साहब जिन्होंने कहा 29 मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं। कागज दिखाते हुए कहा कि यह सब जीरो..। मेरा ओपन डीजीपी विजिलेंस चीफ डायरेक्टर को चैलेंज है।
तथ्य पर बात करते हैं। सिंगल साइडेड आरोप लगाकर निकल न जाया करो। लीगल टीम बैठी है, यह पंजाब का महत्वपूर्ण केस है। लोग जानना चाहते है। इसमें हर एक मुद्दे पर बात करते है। कोर्ट में आप बात नहीं करते हो। चालान कहां पर है।


