नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए। बताया जा रहा है कि द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर समेत छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
जैसे ही धमकी की जानकारी मिली, दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग तुरंत मौके पर पहुंच गए। एहतियातन स्कूलों को खाली करा दिया गया और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
–आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रसाद नगर
–बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, द्वारका सेक्टर-5
–राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छावला
–मैक्सफोर्ट स्कूल, द्वारका सेक्टर-1
–इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका सेक्टर-10
सहित कुल छह स्कूल शामिल हैं।
कल भी 55 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी
बुधवार को दिल्ली के 55 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली थी। पुलिस और आपातकालीन टीमों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
लगातार मिल रही हैं धमकियां
18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी। वहीं इससे पहले द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मई 2024 में भी डीपीएस द्वारका समेत कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। लगातार मिल रही इन धमकियों से अभिभावकों और छात्रों में दहशत का माहौल है। हालांकि, अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और ईमेल भेजने वालों का पता लगाया जा रहा है।

